बुधवार, 18 जनवरी 2012

आने वाले वसंत से कुछ बातें


०.
वसंत
तुम्हारे आने की
दस्तक से ही
मन में
उठ जाती  है
एक हूक
पढने को जी करता है
वही चिट्ठी
जो बंद है
वर्षों से
बीच संदूक

१.
वसंत
देखो तो
खिले हुए फूलों को देख
कैसे ईर्ष्या  से
दहक रहा है
उस श्यामली का अंग अंग
कहो तो
कोसती नहीं होगी
तुम्हे !

२.
वसंत
मेरे कहने से
तुम रुक तो
नहीं जाओगे
लेकिन
पल भर के लिए
रुक कर देख लेना
सरसों के पीले खेतो के मेड पर
धूप सेंकती उस अल्हड की आँखों में
जहाँ अब भी
झूल रहे हैं अमलताश के गुच्छे
देखा है उसे किसी ने
इस बरस


वसंत
तुम्हारा इठलाना
सर्वथा
उचित नहीं है
क्योंकि
इस बरस
नहीं लौटेगा
उसका परदेसी
कोरी रहेगी
उसकी साड़ी
तुम जानते नहीं शायद
बेरंग होली की प्रतीक्षा
होती है कितनी
पीड़ादायक 







36 टिप्‍पणियां:

  1. बसंत में खिले हुए अनेक पुष्पों की तरह ...विविध रंग लिए बसंत से वार्तालाप ....
    बहुत सुंदर रचना .....!!

    जवाब देंहटाएं
  2. वसंत
    मेरे कहने से
    तुम रुक तो
    नहीं जाओगे
    लेकिन
    पल भर के लिए
    रुक कर देख लेना
    सरसों के पीले खेतो के मेड पर
    धूप सेंकती उस अल्हड की आँखों में
    जहाँ अब भी
    झूल रहे हैं अमलताश के गुच्छे
    देखा है उसे किसी ने
    इस बरस... basanti khyaal door door tak lahra rahe hain

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. एक से बढ़ कर एक क्षणिका ...मन की गहराई में उतरती हुई ..

      हटाएं
    2. एक से बढ़ कर एक क्षणिका ...मन की गहराई में उतरती हुई ..

      हटाएं
  3. तुम जानते नहीं शायद
    बेरंग होली की प्रतीक्षा
    होती है कितनी
    पीड़ादायक
    गहन भाव लिए ...बेहतरीन ।

    जवाब देंहटाएं
  4. अरूण जी,बहुत बेहतरीन रचनायें हैं बधाई स्वीकारें।

    जवाब देंहटाएं
  5. उफ़ ………वसंतागमन ने तो पीडा का दर्शन करा दिया………एक फ़ूल मोहब्बत का भी तो खिलाना चाहिये जिसमे पीडा का समावेश हो सके।

    जवाब देंहटाएं
  6. वन्दना ने आपकी पोस्ट " आने वाले वसंत से कुछ बातें " पर एक टिप्पणी छोड़ी है:

    उफ़ ………वसंतागमन ने तो पीडा का दर्शन करा दिया………एक फ़ूल मोहब्बत का भी तो खिलाना चाहिये जिसमे पीडा का समावेश हो सके।

    जवाब देंहटाएं
  7. वसंत
    तुम्हारा इठलाना...ah !..Lovely !

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत सुन्दर अरुण जी......आखिरी वाला सबसे बढ़िया|

    जवाब देंहटाएं
  9. पल भर के लिए
    रुक कर देख लेना
    सरसों के पीले खेतो के मेड पर
    धूप सेंकती उस अल्हड की आँखों में
    जहाँ अब भी
    झूल रहे हैं अमलताश के गुच्छे
    देखा है उसे किसी ने
    इस बरस

    क्या बात है....इन रचनाओं को पढ़कर आभास हो रहा है...सचमुच वसंत ने दस्तक दे दी है...

    जवाब देंहटाएं
  10. नहीं लौटेगा
    उसका परदेसी
    कोरी रहेगी
    उसकी साड़ी
    तुम जानते नहीं शायद
    बेरंग होली की प्रतीक्षा
    होती है कितनी
    पीड़ादायक
    ....निशब्द कर दिया...सभी प्रस्तुतियाँ एक से बढ़ कर एक..

    जवाब देंहटाएं
  11. Basant ya Vasant
    Ba ho ya va
    Hai to sang SANT ka
    Sant jiski sadhuta ka
    Koi ant nahin hota
    Jis tarah vasant ka sondarya
    Kam nahin hota
    Usi tarah kavita ka
    Achchhi ho to
    Man par bheetar tak hota hai.

    जवाब देंहटाएं
  12. बसंत की प्रतीक्षा हमको भी है..बड़ी सुन्दर कविता..

    जवाब देंहटाएं
  13. बसंत के स्वागत में सुंदर कवितायेँ पेश की हैं.

    शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  14. बहुत ही सुन्दर लिखा आप ने आने वाले वसंत पर ,कई पंक्तियाँ दिल को छू गयी ,pahli बार आप का ब्लॉग देखा ,आप को फोलो के रही हूँ,उम्मीद है आप की रचनाये फिर खीच लाएगी यहाँ .......

    जवाब देंहटाएं
  15. वाह!!!!!!!!
    बहुत सुन्दर...सभी सुन्दर...बसन्ती रंग लिए..

    जवाब देंहटाएं
  16. बसंत से वार्तालाप/बहुत सुंदर रचना .

    जवाब देंहटाएं
  17. बहुत भावपूर्ण खूबसूरत अभिव्यक्ति..

    जवाब देंहटाएं
  18. बहुत ही ...अद्भुत चित्रण वसंत का ...और सच में आज पता चला ...स्त्रियों को बसंत से इर्ष्य क्यों होती है ...मेरे दुसरे ब्लॉग पर भी आयें ..
    babanpandey.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  19. बहुत खुबसूरत रचना अभिवयक्ति.........

    जवाब देंहटाएं
  20. बसंत पर लिखी हर रचना बेमिसाल ..अंतिम मार्मिक है .

    जवाब देंहटाएं
  21. आपकी किसी पोस्ट की चर्चा है नयी पुरानी हलचल पर कल शनिवार 21/1/2012 को। कृपया पधारें और अपने अनमोल विचार ज़रूर दें।

    जवाब देंहटाएं
  22. एक से बढ़कर एक रचनाएं ....आभार

    जवाब देंहटाएं
  23. Bahut khoob Arun ji ...
    Teesri waali to seedhe dil mein utar gayi ... bahut hi samvedansheel ...

    जवाब देंहटाएं
  24. बसंत की प्रतीक्षा हमको बसंत से वार्तालाप खुबसूरत बेमिसाल अभिवयक्ति.

    जवाब देंहटाएं
  25. बहुत बढ़िया!!.......बसंती बयार को बुलाती क्षणिकाएं !!

    जवाब देंहटाएं
  26. "वसंत
    मेरे कहने से
    तुम रुक तो
    नहीं जाओगे
    लेकिन
    पल भर के लिए
    रुक कर देख लेना
    सरसों के पीले खेतो के मेड पर
    धूप सेंकती उस अल्हड की आँखों में
    जहाँ अब भी
    झूल रहे हैं अमलताश के गुच्छे
    देखा है उसे किसी ने
    इस बरस..."

    इन पंक्तियों का कोई सानी नहीं है।

    जवाब देंहटाएं
  27. तुम जानते नहीं शायद
    बेरंग होली की प्रतीक्षा
    होती है कितनी
    पीड़ादायक .....
    ......
    कुछ लोगों के लिए बसंत बसच में बहुत कष्टदायक होता है भाई जी जरा देखें तो ..
    http://anandkdwivedi.blogspot.in/2011/03/blog-post_21.html

    जवाब देंहटाएं