मंगलवार, 20 मई 2025

मृत्यु और प्रेम

मन के अंधेरे में 

मृत्यु की आहट

जैसे खोल कर किवाड़ 

आती हो तुम । 


2.

मन की उदासी में 

मृत्यु की कल्पना 

जैसे कोई खींच कर ला रहा हो मुझे 

तुमसे दूर, बहुत दूर 


3.

मन में मुक्ति की आकांक्षा लिए 

मृत्यु का वरण

जैसे तुम्हारा सानिध्य

तुम्हारा संग । 

शुक्रवार, 16 मई 2025

मैं तेरा गीत होना चाहता हूँ

 मैं तेरा गीत होना चाहता हूँ 

मैं तेरा मीत होना चाहता हूँ 





बोलने से तेरे रंग बरसते हैं 

हँसती जो हो तुम  फूल महकते हैं 

तेरी धड़कनों का प्रीत होना चाहता हूँ 

मैं तेरा गीत होना चाहता हूँ 


परछाइयों सा रहूँ संग 

मन में भर विपुल उमंग 

खुद को हार कर तुम्हें जीत बनाना चाहता हूँ 

मैं तेरा गीत होना चाहता हूँ 


बोलता रहूँ मैं सच 

निर्बलों का लूँ मैं पक्ष 

बेआवाजों का संगीत होना चाहता हूँ 

मैं तेरा गीत होना चाहता हूँ 


शुक्रवार, 2 मई 2025

चिड़ियाँ

चिड़ियाँ को पता है 
वे कम हो रहे हैं 
धीरे धीरे वे समाप्त हो जाएंगे 

समाप्त होने से पहले 
वे विलुप्त होंगे 
विलुप्त होने के दौरान 
उनके लिए बनाई जाएंगी 
नीतियाँ 
उनके लिए मनाया जाएगा 
कोई एक दिवस 
उस दिन बड़े अधिकारी, मंत्री आदि 
देंगे बड़े बड़े भाषण 
और फिर फुर्र हो जाएंगे !

फुर्र होने की कला समाप्त नहीं होगी 
चिड़ियों के विलुप्त होने 
या समाप्त होने के बाद भी !