बुधवार, 30 दिसंबर 2009
एक बीज बोयें
पेड़ हो रहे हैं नंगे
आसमान की स्याही सूख रही है
और काली पर रही है हरियाली
अब चिड़ियों के लिए महफूज़ नहीं है आकाश
डरती हैं जंगलों में हिरन
पपीहे खो रहे हैं स्वर
और बनावती महक वाले फूलों से
भर हुआ है बाज़ार
इस बीच
चलो एक अच्छा काम करें हम
धरती के गर्भ में एक बीज बोयें हम
और
आकाश की छाती पर
बनायें भविष्य का इन्द्रधनुष !
चलो
एक बीज बोयें !
मंगलवार, 29 दिसंबर 2009
पतंगों की तरह
आडम्बरों की डोर से बंधी
फरफराती हूँ
विकृत परम्पराओं के थपेड़ों से
कभी नीचे कभी ऊपर
मरती हूँ लोल
कसमसाती हूँ सदा तोड़ देने को
साड़ी जंजीरें
हो जाना चाहती हूँ मुक्त
बन्धनों से
पर
ज्यों ही नीचे देखती हूँ
भय होता है
भविष्य के प्रति
कटी पतंगों की तरह
कहीं फँस ना जाऊं
अपनों के ही वृत्त जाल में
या फिर
पिस ना जून
पुनः उसी समाज के हाथों
पतंगों कि तरह
जिसने उड़ाया है मुझको
आडम्बरों केई डोर में
बांध कर !
गुरुवार, 10 दिसंबर 2009
कल रात एक सपना देखा
प्रिये
बहुत दिनों बाद
कल रात मुझे आयी नींद
और नींद में देखा सपना
सपना भी अजीब था
सपने में देखि नदी
नदी पर देखा बाँध
देखा बहते पानी को ठहरा
नदी की प्रकृति के बिल्कुल विपरीत
बहुत दिनों बाद
कल रात मुझे आयी नींद
मैं तो डर गया था
रुकी नदी को देख कर
सपने में देखा कई लोग
हँसते, हंस कर लोट-पोत होते लोग
रुकी हुई नदी के तट पर जश्न मानते लोग
नदी को रुके देख खुश हो रहे थे लोग
थोक रहे थे एक दूसरे की पीठ
जीत का जश्न मन रहे थे लोग
प्रिये
रुकी नदी पर हँसते लोगों को देख कर
भयावह लग रहे थे लोग
बहुत दिनों बाद
कल रात मुझे आयी नींद
सपने में देखा साप
काला और मोटा साप
रुकी नदी के ताल में पलता यह साप
हँसते हुए लोगों ने पाल रखा है यह साप
मैं तो डर गया था
मोटे और काले साप को देख कर
बहुत दिनों बाद
कल रात मुझे आयी नींद
प्रिये
मैं तोड़ रहा था यह बाँध
खोल रहा था नदी का प्रवाह
मारना चाहता था काले और मोटे साप को
ताकि
नदी रुके नहीं
नदी बहे , नदी हँसे
नदी हँसे ए़क पूर्ण और उन्मुक्त हंसी
और लहरा कर लिपट जाये मुझ से
बहुत दिनों बाद
कल रात मुझे आयी नींद
प्रिये
कल रात sapne में हंसी थी नदी
मुझसे लिपट कर ए़क उन्मुक्त हंसी
और नदी बोली
कोई पूछे तो कहना
रुकना नदी की प्रकृति नही....
रुकना नदी की प्रकृति नही...
बुधवार, 28 अक्टूबर 2009
गुम गया है ए़क बच्चा
ए़क बच्चा
शोर है सारे शहर में
लोग लगा रहे हैं
नारे
लोग दे रहे हैं
धरना
बदल बदल कर पाला
शोर है सारे शहर में
गुम गया है ए़क बच्चा
लोग लगा रहे हैं
आरोप
लोग कर रहे हैं
प्रत्यारोप
लोग कर रहे हैं
प्रेस कोंफेरेंस
लोग कर रहे हैं
स्टिंग ऑपरेशन
शोर है सारे शहर में
गुम गया है ए़क बच्चा
लोग घोषित कर रहे हैं
इनाम
लोग बाँट रहे हैं
मुआवजा
बच्चे के हो गये हैं
कई कई पिता
कई कई माँ
किसी के पास है
जन्म प्रमाणपत्र
तो कोई तैयार है
करने को डीएनए टेस्ट
और
बच्चा है कि
चाहता है एक अदद ऊँगली
और पहुचना चाहता है
अपने घर
शोर है सारे शहर में कि
गुम गया है ए़क बच्चा !
मंगलवार, 6 अक्टूबर 2009
अभी इस देश में
इस देश में
देह नही बिकते
लोग भूखे नही सोते
किसान आत्महत्या नही करते
गाँव को सडको की जरुरत नही
अभी
इस देश में
लोग विस्थापित नही हो रहे
लोग शरणार्थी नही
रोटियां कम नही हो रही
लोगों को रोजगार की जरुरत नही
अभी
इस देश में
निर्माण-परब मनाया जा रहा है।
मीडिया की आँखें
इन दिनों इस ओर नही आती
इस ओर है गुफ्फ़ अँधेरा
और जिस ओर है मीडिया की नज़र
उधर की चौंधियाती रौशनी में
कुछ नज़र नहीं आता
अभी
इस देश में
निर्माण-परब मनाया जा रहा है ।
टूटे हुए खिलौने
डर जाता हूँ
जब बेटी रोती है
अपने खिलौनों के टूट जाने पर
और में उसे चुप नही कराता
जानता हूँ
कल होकर टूटेंगे
खिलौनों से भी ज्यादा कुछ ।
स्कूल में
बस्त्ते के नीचे दब कर बचपन
मेरे अम्बिशन को पाने के लिए
छलांग लगते हुए उसके 'स्व' की टांग
और कई बार चुभेंगे उसकी आंखों में
उसके अपने ही सपने
बस इतनी सी दुआ करता हूँ
बच्चों के लिए
वे टूटें
मगर बिखरें नही !
रिशेप्शनिस्ट
वर्षो से
सैकडों फोन
रोज सुनती है वो
लेकिन नही आया
वो एक फोन
जिसका इंतज़ार था उसे .
२
टेलीफोन के पैड पर
थिरकतीं हैं उसकी उंगलियाँ ऐसे
जैसे थिरका था उसका पांव
पहला प्यार होने पर .
३
दफ्तर के पीछे वाली खिड़की पर
रहने वाली गौरैया
बहुत खुश थी आज
उसने जाने थे अंडे
पहली बार इर्ष्या की आग में
जली थी वो .
शुक्रवार, 28 अगस्त 2009
छिट फुट छोटी कवितायें
शब्द
अब नही होते
हरे
और जो हरा होता है
होता नही
जीवन
नुक्कड़ के पीपल पर
पीले अमरबेल की
हरियाली
देखने लायक हो गई है !
२
क्या आपने भी
महसूस किया है कि
किताबों
के जिल्द होने लगे हैं
खूबसूरत
और
भीतर के
पृष्टों का खालीपन
गूंजने लगा है !
३
मेरे बच्चे
नही चाहते
मम्मी पापा और अपने लिए
अलग अलग कमरा
परदे लगे बंद दरवाजे
वे चाहते हैं
खुली खिड़की
कि हवा पानी अन्दर आए और
सब मिलकर
गहरी नींद सोयें !
बुधवार, 19 अगस्त 2009
कॉपी राईटर
बेचता हूँ शब्द
इसलिए कबीर नही हूँ
भक्ति नही है शब्दों में
इसलिए तुलसी नही हूँ
बाजार की आंखों देखि लिखता हूँ
इसलिए सूर नही हूँ
दिमाग से सोचता हूँ शब्द
इसलिए मीरा नही हूँ
एक कॉपी राईटर हूँ मैं
बेचता हूँ शब्द !
२
सपने बुनता हूँ
सपने गढ़ता हूँ
सपने दिखाता हूँ
नही जानना चाहता
कितना सच है
कितना झूठ
कितना फरेब
तारांकित करके शर्तें लागू
लिख कर मुक्त हूँ जाता हूँ
अपनी जिम्मेदारियों से
तोड़ लेता हूँ नाता अपने शब्दों से
एक कॉपी राईटर हूँ मैं
बेचता हूँ शब्द !
स्टॉक एक्सचेंज बताते है देश का मिजाज
अब
जरुरत तय नही करते
मूल्य जिंसों का
स्टॉक एक्सचेंज के हाथ में
है रिमोट जिंदगी का
मानसून
प्रभवित नही करते
अर्थ व्यवस्था
किसानों व कामगारों की थाली से
नही मापी जाती है भूख
चढते स्टॉक एक्सचेंज
लुढ़कते स्टॉक एक्सचेंज
बताते हैं देश का मिजाज
बाढ़ में डूबे खेत
सूखे खलिहान
दंगों
भूखमरी
कुपोषित माँ और उनके बच्चे
बेरोजगार युवा कन्धों को
इन् में शामिल नही किया जाता
एस एम् एस से तय होता है
बाज़ार का रूख
और अखबार कहते हैं
जींस में तेजी है
मूल्य स्थिर हैं
कोई भूखा नही सो रहा है !
टी आर पी के लिए होते हैं
सर्वेक्षण
इनके लिए
जरुरत नही
अब जरुरत तय नही करते
मूल्य जिंसों का
स्टोक एक्सचेंज के हाथ में है
रिमोट जिंदगी का
रोटी जीतती गई
और रोटी की लडाई में
जीतती रही रोटी
दिनोदिन बड़ी होती रही यह
समय के साथ बदलती रही
कभी रंगीन तो कभी क्रिस्पी
कोकटेल डिनर से कांफ्रेंस सेमीनार तक
अलग अलग समय पर
अलग अलग तरह से
परोसी गई यह
रोटी का स्वाद भी बदलता गया
समय के बदलने के साथ
मेरी
और रोटी की लडाई में
जीतती रही रोटी
वह रोटी
जो कभी सामाजिक सरोकार थी मेरे लिए
वोह रोटी जो पूजा थी, मोक्ष का साधन थी
दान थी कल्याण थी
छिटक गई हाथों से
और ई ऍम आई , स्टेटस सिम्बल
और स्टेटस कांससनेस में बदल गई
अब
रोटी के पीछे भागता हूँ
मुहँ चिढा कर
स्वर्ण मृग बन
भगा रही है यह रोटी
मेरी
और रोटी की लडाई में
जीतती रही रोटी
बुधवार, 5 अगस्त 2009
पच बजिया ट्रेन
पच बजिया ट्रेन से पहले
चौके में धुआं भर आता है
पच बजिया ट्रेन से पहले
बाबूजी खेत पहुँच जाते हैं
पच बजिया ट्रेन से पहले
भैंस पान्हा जाती है
पच बजिया ट्रेन से पहले
अखाडे में हलचल हो जाती है
पच बजिया ट्रेन से पहले
मन्दिर की घंटिया बज उठती हैं
पच बजिया ट्रेन से पहले
मस्जिद में अजान हो जाता है
पच बजिया ट्रेन से पहले
वहां ख़बर है की
अब पच बजिया ट्रेन नही चलेगी
यहाँ अलार्म क्लोक बजता है
नौ बजे...
अलार्म क्लोक से पहले यहाँ कुछ नही होता
बुधवार, 22 जुलाई 2009
सावन बदल गया है
सावन नही रहा गीला गीला सा
फुहारों को सावन तरस रहा है
सावन बदल गया है
मंद है बादलों का शोर
मोर नहीं नाच रहे चारो ओ़र
कारे बादलों को सावन तरस गया है
सावन बदल गया है
थम गयी है किसानों की थाप
खो गई है मेंढकों का आलाप
पानी के रंग को सावन तरस गया है
सावन बदल गया है
बैठे हैं बच्चे कागज़ की नाव लिए
बैठी है गोरी मन में अरमान लिए
झूलों को सावन तरस गया है
सावन बदल गया है
कैसे बंधेगी कलाई पर राखी
कैसे सजेगी कुमारी के फूलों की टोकरी
सपनों को आँखे तरस गया है
सावन बदल गया है
गुरुवार, 16 जुलाई 2009
क्लाइमेट चेंज और हम
हल्ला है चंहु ओ़र
क्यों हो रहा कैसे हो रहा
करने वाले ही मचा रहे हैं शोर
मचा रहे हैं शोर
बन रहे हैं बड़े सयाने
प्रति व्यक्ति उर्जा २० गुना हैं खाते
अब हम भी समझते हैं मायने
अब हम भी समझते हैं मायने
विकसित देशों को होगा सोचना
अपने लाइफ इस्टाइल की खातिर
नही चलेगा धरती का दम घोंटना
नही चलेगा धरती का दम घोंटना
अब तीसरी दुनिया है जागी
अपने श्रम व संसाधन की
नही करने देंगे बर्बादी
नही करने देंगे बर्बादी
अपनी आबादी नही है दुनिया पर भार
आने वाला समय बताएगा जब
श्रम मेव जयते होगा विश्व प्रगति का आधार
बुधवार, 15 जुलाई 2009
सरकार के काम
अपनी नई सरकार को
सौ दिनों में करने बहुत हैं काम
शुरू किया है जनहित में
बढाया पेट्रोल डीज़ल के दाम
बढाया डीज़ल के दाम
सब्जियां हो गई प्यारी
अभी तो शुरुआत है
प्रिय सरकार के पाँच साल हैं बाकी
पाँच साल हैं बाकी
सौ रूपये बिकेंगे दूध
विश्वास नही हैं तो जाओ
दाल के दामों को लो पूछ
दाल के दामों को लो पूछ
मार जाएगा करंट
मुनाफाखोरों की सरकार में
जनता पर निकला है वारंट
जनता पर निकला है वारंट
कुलांचे मार रहा सेंसेक्स
फिकर नही चिंता नही अब
चाहे शादी कर लो सेम सेक्स
मंगलवार, 14 जुलाई 2009
क्योंकि होने वाला है खेल
क्योंकि होने वाला है खेल
यमुना के पेट में
लगा रहे हैं सेंध
क्योंकि होने वाला है खेल
क्योंकि होने वाला है खेल
इन्हे है सारी आज़ादी
खोद खोद कर कर दें
धरती की बर्बादी
अपनी धरती अपनी प्रकृति
रही है इससे झेल
क्योकि होने वाला है खेल
ध्यान इन्हे नही जरा भी
क्या होगे परिणाम
अभी तो मानसून लेट हुआ है
पहुंचेगा और बहुत नुक्सान
सोचो क्या होगा जब
प्रकृति करेगी हमसे ऐसा खेल
कहाँ रहेंगे हम
और कहाँ तुम्हारा खेल