मंगलवार, 4 जनवरी 2011

हार्न

हार्न के अविष्कारक के बारे में 
नहीं जानते हुए भी
कहा जा सकता है कि
की गई होगी हार्न की खोज 
समीप में दूर खड़े व्यक्ति को बुलाने,
किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए.
सदियों से अलग अलग काल खंड और अवसरों पर
भिन्न भिन्न नामों से जाना गया है इसे 
आज कल हार्न कहते हैं
हार्न के बजने का 
होता है अलग अलग अर्थ 
जैसे जब एक बस का ड्राईवर 
बजाता है कनफोडू आवाज़ में जोरो से हार्न 
बस स्टैंड पर खड़ी सवारियों में 
मच जाती है होड़, शुरू हो जाती है 
धक्का मुक्की 
अवसरों को आकर्षित करने का चुम्बक
बन जाता है हार्न
इंजन की सीटी भी
एक तरह का हार्न ही है
जो प्रतीक बनी रही
जीवन की गति की सदियों तक

कुछ फैक्टरियों में
बजते हैं हार्न
साइरन के रूप में आज भी
जबकि आधुनिक कंपनियों में
स्वचालित पंचिंग मशीनो ने ले लिया है
साइरन का स्थान
जिनका बिना किसी शोर के भी
रहता है बहुत भय

वैसे होती तो हैं
साइकिल/रिक्शे की घंटियाँ भी  हार्न ही
लेकिन असर बहुत कम होता है
न पैदल सवार देते हैं रास्ता
न सुनते हैं दुपहिया चारपहिया ही
सर्वहारा हार्न कह सकते हैं इनको.

हो गए हैं हार्न
डिज़ाईनर
नक़ल करते हैं
नदियों की  /झरनों की
बाघ की  /सियार की 
कोयल की  /कौवे की  भी
मुर्गे की  बांग के स्वर भी आने लगे हैं
और आसानी से सुने जा सकते हैं
मोबाइल फ़ोन के रिंग टोंस में
आदमी को रखते हुए बैचैन

अस्पताल के एम्बुलेंस
और अति विशिष्ठ लोगों के काफिले के हार्न
होते हैं ध्वनि प्रभाव में लगभग एक जैसे ही
लेकिन प्राथमिकता में
मद्धम पड़ जाते हैं एम्बुलेंस
हाशिये पर खड़े आम जन की तरह

कुछ लोग
लगातार बजा रहे हैं हार्न
अलग अलग रंग के
अलग अलग रूप के
अलग अलग स्वर में
आदमी, जंगल, पहाड़, नदी झरनों को
करने के लिए विस्थापित 
डर लगता है इन लुभावने हार्नो से

जबकि
कुछ प्रतिबद्धित लोग
बजा रहे हैं हार्न
जगाने के लिए
जागे हुए लोगो को
इस प्रयास में कुछ हार्न
शहीद कर दिए गए ख़ामोशी से

17 टिप्‍पणियां:

  1. खामोशी की भी दहाड़ होती है.

    जवाब देंहटाएं
  2. पूरी कविता के बारे में मैं कुछ नहीं कहूँगा किन्तु यह पंच लाइन बहुत ही मारक बन पड़ा है,

    अस्पताल के एम्बुलेंस
    और अति विशिष्ठ लोगों के काफिले के हार्न
    होते हैं ध्वनि प्रभाव में लगभग एक जैसे ही
    लेकिन प्राथमिकता में
    मद्धम पड़ जाते हैं एम्बुलेंस
    हाशिये पर खड़े आम जन की तरह

    धन्यवाद !!

    जवाब देंहटाएं
  3. जबकि
    कुछ प्रतिबद्धित लोग
    बजा रहे हैं हार्न
    जगाने के लिए
    जागे हुए लोगो को
    इस प्रयास में कुछ हार्न
    शहीद कर दिए गए ख़ामोशी से
    आपका सन्देश समझ आ गया .....हम जानते हैं कि प्रत्येक चीज की सार्थकता और निरर्थकता व्यक्ति पर और हमारी सोच पर निर्भर करती है ...आपने जितना सामान्य विषय चुना उतना ही संजीदा कविता के माध्यम से उसे महत्वपूर्ण बना दिया ......आपका आभार इस हार्न को बजाने के लिए हम जाग गए जी ..शुक्रिया

    जवाब देंहटाएं
  4. अब क्या कहूँ ?????

    निशब्द हूँ....

    जवाब देंहटाएं
  5. साईकिल की घंटी .. सर्वहारा हार्न
    क्या खूब

    और फिर

    "कुछ प्रतिबद्धित लोग
    बजा रहे हैं हार्न
    जगाने के लिए
    जागे हुए लोगो को
    इस प्रयास में कुछ हार्न
    शहीद कर दिए गए ख़ामोशी से"

    जागे हुए को जगाने के लिये हार्न ..
    और शहीद होते हार्न की अवधारणा अद्भुत

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत ही सुन्‍दर शब्‍द रचना ।

    जवाब देंहटाएं
  7. हार्न पर लिखी ऐसी अनूठी रचना पहली बार पढ़ रहा हूँ...कमाल किया है आपने...बधाई

    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  8. बेहतरीन सोच और लेखन का परिचायक है ये कविता…………।बेहद उम्दा।

    जवाब देंहटाएं
  9. आदरणीय अरुण रॉय जी
    नमस्कार !
    ......आपका सन्देश समझ आ गया
    हार्न बजाने की कतार में हम भी शामिल है

    जवाब देंहटाएं
  10. अरुण जी एक जगह आप चूक गए वो बैक हार्न और उसका विचलित करता संगीत उसे भी शोभायमान कर देते. वैसे बहुत ही अच्छी व्याख्या और विवेचना

    जवाब देंहटाएं
  11. वे जो बजा रहे थे वो हॉर्न नहीं था अरूण बाबू! उन्हें, जैसा कि आपने विभिन्न हॉर्न के नाम और प्रकार बताए, प्रचलित भाषा में तूती कहते हैं जो बाकी सारे हॉर्न की आवाज़ों में(जो इस नक्कारख़ाने में बज रही है) दबकर कब की शहीद हो चुकी है!!

    जवाब देंहटाएं
  12. hahahaha...acchi janch padtaal kar daali aapnew to horn kee duniya kee ..... acchi post hai ...

    जवाब देंहटाएं
  13. जबकि
    कुछ प्रतिबद्धित लोग
    बजा रहे हैं हार्न
    जगाने के लिए
    जागे हुए लोगो को
    इस प्रयास में कुछ हार्न
    शहीद कर दिए गए ख़ामोशी से ....

    इन बेहतरीन पंक्तियों ने निःशब्द कर दिया।

    .

    जवाब देंहटाएं
  14. अरुण जी ,
    हार्न जैसे विषय पर इतनी शानदार कविता .....?
    एक साधारण कवि नहीं कर सकता .....!!

    जवाब देंहटाएं
  15. .

    अरुण जी आपके 'हार्न' ने समाज के विभिन्न वर्गों की मानसिकताओं का स्वर तेज़ करके सुना दिया.
    कमाल का है आपका यह आधुनिक हार्न.

    .

    जवाब देंहटाएं