रविवार, 20 मार्च 2022

गौरैया

विश्व गौरैया दिवस की 
आपको हार्दिक शुभकामनाएं
शुभकामनाएं इसलिए भी कि
गौरैया विलुप्त हो रही है
और इसे बचाने के लिए 
आप लिख रहे हैं नारे
बना रहे हैं विज्ञापन 
जैसे कि आप करते हैं छद्म, प्रपंच 
जल बचाने के लिए
वृक्ष बचाने के लिए
बेटी बचाने के लिए
नदी बचाने के लिए 
मिट्टी बचाने के लिए
हवा बचाने के लिए 
ओजोन परत बचाने के लिए
डॉल्फिन और घड़ियाल बचाने के लिए
बाघ, सिंह, गैंडा बचाने के लिए । 

दरअसल आप जो मनुष्य हैं 
पृथ्वी के श्राप हैं 
बचाना है पृथ्वी को इस मनुष्य से । 


8 टिप्‍पणियां:

  1. जी अरुण जी , समस्त प्राणियों में मानव ने ही अपनी महत्वकांक्षाओं के चलते अपने हर अधिकार का अतिक्रमण किया है और कर्तव्य से दूरी बनायी है | सभी सजीवों में मानव धरती का श्राप ही साबित हुआ है | अनमोल रचना |

    जवाब देंहटाएं
  2. आदमी के मुँह पर तमाचा ।
    हमेशा उसने ख़ुद ही मारा ।

    जवाब देंहटाएं
  3. पृथ्वी और प्रकृति को बचाने का सार्थक सच्चा संदेश देती बहुत अच्छी रचना
    बधाई

    जवाब देंहटाएं