कैसा बन रहा देश है ऊपर से (1)
जो बोलेगा एक दिन मारा जायेगा
आवाजें सिलने का निर्देश है ऊपर से (2)
गुमसुम चिड़िया बैठी है शाखों पर
यह मनहूस सा सन्देश है ऊपर से (3)
बम्ब बारूद के गिरने से छलनी
देखो हुआ परिवेश है ऊपर से (4)
इस बार का त्यौहार बीतेगा सूना
पिया मेरा परदेश है ऊपर से (5)
बस पप्पू जिम्मेदार है ऊपर से
जवाब देंहटाएं