शुक्रवार, 30 जुलाई 2010

हाशिये पर

इतिहास का
हुआ है विभाजन
समय, काल और
घटनाओं के हिसाब से

जैसे जैसे
लिखा गया इतिहास
वर्तमान बदलता गया
भूत में
इतिहास में
समय के हिसाब से

यह समय
जो कल बन जाने वाला है
इतिहास
हाशिये पर
रखने का समय है

हाशिया
जो अलग करता है
मुख्यधारा और सहयोगी धारा को
वहां खड़े कर दिए गए हैं
लोग
वे लोग
जिन्होंने माँगा
अपने हाथों के लिए काम
भूख मिटाने के लिए
मांगी रोटी
चाहा शांति और सुकून
जिन्होंने
अपनी नज़रों को
बाज़ार की चमक से
खुद को कर लिया था अलग
जिन्होंने
अपनी जुबां को
किया था मजबूत और
उठा दी थी
व्यवस्था और सिस्टम के विरूद्ध
बुलंद आवाज

सब मिल जायेंगे
हाशिये पर

कुछ लोगो ने
बना ली है
अपने और अपनों के बीच
दूरी
मांगने लगे हैं
पर्सनल स्पेस
उन्होंने
रिश्तो को पहुंचा दिया है
हाशिये पर
और
जब लिखा जाएगा
हम और हमारे समय का
इतिहास
कहीं जिक्र नहीं होगा
हाशिये पर पहुंचे लोगों को
जिन्होंने बनाया है
वर्तमान
ए़क खूबसूरत बर्तमान

11 टिप्‍पणियां:

  1. जिन्होंने बनाया है
    वर्तमान
    ए़क खूबसूरत बर्तमान

    Oh ! Kya gazab alfaaz hain!

    जवाब देंहटाएं
  2. .....किन लफ़्ज़ों मे प्रशंसा करूँ अरुण जी

    जवाब देंहटाएं
  3. रिश्तों को हाशिए पर ....बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति

    जवाब देंहटाएं
  4. एक दिन हम सब भी हाशिये पर चले जायेंगे, समय के।

    जवाब देंहटाएं
  5. जब लिखा जाएगा
    हम और हमारे समय का
    इतिहास
    कहीं जिक्र नहीं होगा
    हाशिये पर पहुंचे लोगों को
    जिन्होंने बनाया है
    वर्तमान
    ए़क खूबसूरत बर्तमान
    शिल्प के जादू से युक्त कविता में हासिए पर के लोगों की चिंता बड़े ही मुखर रूप में व्यक्त हुई है।

    जवाब देंहटाएं
  6. हाशिये पर पहुंचे लोगों को
    जिन्होंने बनाया है
    वर्तमान
    ए़क खूबसूरत बर्तमान ,,,,,


    aapke kalmo ka jadu sir chadd kar bol raha hai!!'

    जवाब देंहटाएं
  7. जब लिखा जाएगा
    हम और हमारे समय का
    इतिहास .............

    तो आपकी कलम का ज़िक्र ज़रूर होगा..अद्वितीय !!

    जवाब देंहटाएं
  8. बेहद उम्दा प्रस्तुति…………………एक दिन सब हाशिये पर ही पहुँच जाता है।

    जवाब देंहटाएं
  9. हाशिये पर पहुंचे लोगों को
    जिन्होंने बनाया है
    वर्तमान
    ए़क खूबसूरत बर्तमान बड़ी गहरी बात है....बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति

    जवाब देंहटाएं
  10. और
    जब लिखा जाएगा
    हम और हमारे समय का
    इतिहास
    कहीं जिक्र नहीं होगा
    हाशिये पर पहुंचे लोगों को
    जिन्होंने बनाया है
    वर्तमान
    ए़क खूबसूरत बर्तमान

    Kya gazab khayal hai ye! Anupam rachana!

    जवाब देंहटाएं
  11. comment through email :
    सच्ची और अच्छी कविता है.
    बधाई अरुण जी!
    धन्यवाद!
    आलम ख़ुर्शीद

    जवाब देंहटाएं