सोमवार, 16 अगस्त 2010

मजदूर औरतों की पीठ

मजदूर औरतों की पीठ
अक्सर दिख जाती है
पाथते हुए उपले
गढ़ते हुए ईट
उठाते हुए धान की बोरियां
हांकते हुए बैल , गाय
चराते हुए बकरी
एक्सपोर्ट हाउस में काटते हुए कपडे
सिलते हुए सपने
या फिर
गहराती रात में स्ट्रीट लाईट के नीचे
मजदूर औरतों की पीठ

शक्ति पीठ होती हैं
ये पीठ
जिन पर खुदा होता है
सृजन का इतिहास
तरक्की के राजमार्ग पर
नहीं होता कोई साथ
मजदूर औरतों की पीठ के लिए

अनुसन्धान होते हैं
सामाजिक और आर्थिक शोध
किये जाते हैं
इन पीठों के रंग पर

बनाई जाती हैं
नीतियां
लेकिन सब की सब
चली जाती हैं दिखा कर पीठ
मजदूर औरतों की पीठ को

जब दे रही होती हैं औरतें
धरने , ज्ञापन
लगा कर काले चश्मे
सनस्क्रीन लोशन
मजदूर औरतों की पीठ
दिखा रही होती हैं
सूरज को पीठ
और सूर्य का दर्प भी
पड़ जाता है मंद
मजदूर औरतों की पीठ के आगे

भले ही
दिख जाती हो
मजदूर औरतों की पीठ
कभी पीठ नहीं दिखाती हैं
ये मजदूर औरतें ।

17 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत गहरी बात कही है, वाह!

    भले ही
    दिख जाती हो
    मजदूर औरतों की पीठ
    कभी पीठ नहीं दिखाती हैं
    ये मजदूर औरतें ।

    जवाब देंहटाएं
  2. इस सहज, सरल मगर जटिल कविता की अंतर्ध्‍वानियां देर तक और दूर तक हमारे मन मस्तिष्‍क में गूंजती रहती है।

    जवाब देंहटाएं
  3. शक्ति पीठ होती हैं
    ये पीठ
    जिन पर खुदा होता है
    सृजन का इतिहास

    kamaal kaa roopak alankaar ...samvedanshil

    जवाब देंहटाएं
  4. भले ही
    दिख जाती हो
    मजदूर औरतों की पीठ
    कभी पीठ नहीं दिखाती हैं
    ये मजदूर औरतें ।

    वाह ...बहुत सुन्दर ..

    जवाब देंहटाएं
  5. सुंदर प्रस्तुति!


    “कोई देश विदेशी भाषा के द्वारा न तो उन्नति कर सकता है और ना ही राष्ट्रीय भावना की अभिव्यक्ति।”

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत गहरे मन भाव से रची गयी ये कविता ..........अतिउत्तम .

    जवाब देंहटाएं
  7. भले ही
    दिख जाती हो
    मजदूर औरतों की पीठ
    कभी पीठ नहीं दिखाती हैं
    ये मजदूर औरतें ।
    awesome!!

    जवाब देंहटाएं
  8. अब क्या कहूँ इस बारे मे……………ये भी नही कह सकती कि वाह्…………नही, कुछ कहने लायक तो आपने छोडा ही नही……………एक गहरा सच दिखाया है जो अपने आप बोलता हैउस के लिये शब्द कम क्या होते ही नही।

    जवाब देंहटाएं
  9. शक्ति पीठ होती हैं
    ये पीठ
    जिन पर खुदा होता है
    सृजन का इतिहास
    तरक्की के राजमार्ग पर.......sach kaha, per har kisi kee aankhen kahan itni paardarshi hoti hain, we to sirf pith tak simit rahte hain

    जवाब देंहटाएं
  10. sir...........jo aapne likha wo to sahi tha.......lekin news paper ke page three pe bhi bahut saare aurton ke peeth deekhte hain, unke baare me kya kahenge...........:)

    jaandaar kavita!!

    जवाब देंहटाएं
  11. शशक्त रचना है ... धूप की तरह तेज़ हक़ीकत बयान करती ....

    जवाब देंहटाएं
  12. मन को छूकर झकझोर गयी आपकी यह अद्वितीय रचना...
    सचमुच ये पीठ दिखाना नहीं जानती...

    जवाब देंहटाएं
  13. वाह अरुण भाई ! निरालक स्मरण करा देलौंह.... "वह तोड़ती पत्थर ! उसे देखा था मैं ने इलाहबाद के पथ पर.... !! सत्य कहल अपने... वास्तविक सौन्दर्य त मानव जीवनक सौंदर्य छैक ने... ! श्रम ओहि मे सर्वोपरि ! प्रस्तुत कविता में अपने पुरान शब्द मे नव प्राण भरैत सामजिक-आर्थिक विषमता आ तद्जन्य विद्रूपताक मर्मस्पर्शी चित्रण सफलतापूर्वक केने छी !! कोटिशः धन्यवाद !!! एक टा अनुरोध, "अहाँ अपन संपर्क संख्या हमर ई-मेल keshav.karna@gmail.com पर पठयेबाक कृपा करब... ?

    जवाब देंहटाएं
  14. भले ही
    दिख जाती हो
    मजदूर औरतों की पीठ
    कभी पीठ नहीं दिखाती हैं
    ये मजदूर औरतें ।

    दमदार पंक्तियाँ।

    जवाब देंहटाएं
  15. भले ही
    दिख जाती हो
    मजदूर औरतों की पीठ
    कभी पीठ नहीं दिखाती हैं
    ये मजदूर औरतें
    गहरे भाव और व्यथा सहेजे हुए

    जवाब देंहटाएं