युद्ध में मारे गए सैनिकों के बच्चे
युद्ध के बारे में क्या सोचते हैं
क्या आपको पता है ?
मुझे तो बिलकुल भी नहीं पता !
क्या होती है
भौगोलिक सीमाएं
इस पार की जमीन
और उस पार के जमीन
के बीच क्या फर्क है
क्या जानना चाहते होंगे
युद्ध में मारे गए सैनिकों के बच्चे
क्या आपको पता है ?
मुझे तो बिलकुल भी नहीं पता !
ये बच्चे क्या कभी मिलना चाहेंगे
उस पार के सैनिक से जिसकी गोलियों से
घायल हुये थे उसके पिता
या फिर उस पाइलट से
जिसने अंधेरे में गिराया था दुश्मनों की छावनी पर बम
इस बारे में क्या आपको कुछ पता है ?
मुझे तो बिलकुल भी नहीं पता !
ये बच्चे क्या कभी अपने राष्ट्रपति से
प्रधानमंत्री से या फिर रक्षा मंत्री से
या फिर सेना के सुप्रीम से मिलना चाहेंगे
जिनकी सुरक्षा में रहते हैं सैकड़ों सिपाही
जिनके आने जाने से पहले करा दी जाती हैं खाली
शहर की सड़कें ,
जिनके रास्ते से हटा दिये जाते हैं लोग
क्या आपको कुछ पता है इस बारे में ?
मुझे तो बिलकुल भी नहीं पता !
सुन्दर
जवाब देंहटाएंआपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" पर गुरुवार 5 दिसंबर 2024 को लिंक की जाएगी ....
जवाब देंहटाएंhttp://halchalwith5links.blogspot.in पर आप सादर आमंत्रित हैं, ज़रूर आइएगा... धन्यवाद!
!