मैं तेरा गीत होना चाहता हूँ
मैं तेरा मीत होना चाहता हूँ
बोलने से तेरे रंग बरसते हैं
हँसती जो हो तुम फूल महकते हैं
तेरी धड़कनों का प्रीत होना चाहता हूँ
मैं तेरा गीत होना चाहता हूँ
परछाइयों सा रहूँ संग
मन में भर विपुल उमंग
खुद को हार कर तुम्हें जीत बनाना चाहता हूँ
मैं तेरा गीत होना चाहता हूँ
बोलता रहूँ मैं सच
निर्बलों का लूँ मैं पक्ष
बेआवाजों का संगीत होना चाहता हूँ
मैं तेरा गीत होना चाहता हूँ
सुन्दर
जवाब देंहटाएंअतीव सुंदर
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएं