मायके लौटी स्त्री
फिर से बच्ची बन जाती है
लौट जाती है वह
गुड़ियों के खेल में
दो चोटियों और
उनमें लगे लाल रिबन के फूल में
वह उचक उचक कर दौड़ती है
जैसे पैरों में लग गए हो पर
घर के दीवारों को छू कर
अपने अस्तित्व का करती है एहसास
मायके लौटी स्त्री।
मायके लौटी स्त्री
वह सब खा लेना चाहती है
जिनका स्वाद भूल चुकी थी
जीवन की आपाधापी में
घूम आती है अड़ोस पड़ोस
ढूंढ आती है
पुराने लोग, सखी सहेली
अनायास ही मुस्कुरा उठती है
मायके लौटी स्त्री।
मायके लौटी स्त्री
दरअसल मायके नहीं आती
बल्कि समय का पहिए को रोककर वह
अपने अतीत को जी लेती है
फिर से एक बार।
मायके लौटी स्त्री
भूल जाती है
राग द्वेष
दुख सुख
क्लेश कांत
पानी हो जाती है
किसी नदी की ।
हे ईश्वर !
छीन लेना
फूलों से रंग और गंध
लेकिन मत छीनना
किसी स्त्री से उसका मायका।
वाह
जवाब देंहटाएंBeautiful lines.
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर।
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर हृदय स्पर्शी सृजन ।सच मायका तो मायका ही है ।
जवाब देंहटाएंबहुत खूब ... गहन अभिव्यक्ति ...
जवाब देंहटाएंनारी मन की भावनाओं का सहज चिंतन ...
बहुत ही सुन्दर अभिव्यक्ति....
जवाब देंहटाएंभावनाओं से सराबोर है ये कविता। पढ़ने के बाद मायके की यात्रा शुरू हो जाती है। शुक्रिया
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर। भावुक कर देने वाली पंक्तियां
जवाब देंहटाएं