यह प्रश्न अब तक है
अनुत्तरित्त कि
क्यों बार बार छले जाते हैं
निश्चल हृदय वाले लोग !
जो झूठ बोलना नहीं जानते
अक्सर झूठ से हार जाते हैं
क्यों औंधे मुंह गिर जाता है
उनका सच !
मंच से अट्टाहास करता विधर्मी
देखा गया अक्सर
जबकि ईमानदार लोग रहते हैं
सहमे खड़े होते हैं
हाशिये पर !
कभी इन प्रश्नों का उत्तर मिले तो
बताइएगा जरूर !
आईए मिलकर ढूंढें |
जवाब देंहटाएंआपकी लिखी रचना "पांच लिंकों के आनन्द में बुधवार 26 फरवरी 2025 को लिंक की जाएगी .... http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा ... धन्यवाद!
जवाब देंहटाएं
जवाब देंहटाएंजो झूठ बोलना नहीं जानते
अक्सर झूठ से हार जाते हैं
क्यों औंधे मुंह गिर जाता है
उनका सच !
यही सच है