मंगलवार, 22 अप्रैल 2025

ठीक है

 मैंने कहा 

जा रहा हूँ 

फिर कभी नहीं दिखाऊँगा 

अपना चेहरा तुम्हें, 

तुमने कहा - ठीक है  ! 


तुमने कहा

जा रही हूँ 

नहीं दिखाऊँगी फिर कभी 

अपना चेहरा तुम्हें, 

मैंने पकड़ ली कलाई तुम्हारी 

और बैठ गया तुम्हारे कदमों में ! 


बस इतना सा फर्क है 

मेरे और तुम्हारे प्रेम में 

बाकी सब ठीक है  ! 

3 टिप्‍पणियां: