1
मन के अंधेरे में
मृत्यु की आहट
जैसे खोल कर किवाड़
आती हो तुम ।
2.
मन की उदासी में
मृत्यु की कल्पना
जैसे कोई खींच कर ला रहा हो मुझे
तुमसे दूर, बहुत दूर
3.
मन में मुक्ति की आकांक्षा लिए
मृत्यु का वरण
जैसे तुम्हारा सानिध्य
तुम्हारा संग ।
बहुत सुंदर
सुन्दर
बहुत सुंदर
जवाब देंहटाएंसुन्दर
जवाब देंहटाएं