सोमवार, 5 अप्रैल 2010

खाली हाथ

तमाम
उम्र
ताल तलैयों
नदी झरनों
सड़क फेक्टरियों
रिश्तो नातो
से गुजर
खाली हाथ
जो लौटा घर
विज्ञान ने कहा
दूरी (distance)
तो तुमने
बहुत तय कर ली
लेकिन
विस्थापन (displacement)
शून्य है तुम्हारा...

मुझे भी लग रहा
शायद
यही है
जिंदगी
खाली हाथ
कुछ भी नहीं।

6 टिप्‍पणियां:

  1. अजी distance displacement ,तो हो गया अब acclerate हो जाओ velocity पकड़ो. उम्मीद का दमन मत छोडो बहुत कुछ मिलेगा जीवन में.वैसे खली हाथ होते हुए भी बहुत कुछ होता है हाथों में

    जवाब देंहटाएं
  2. यही है
    जिंदगी
    खाली हाथ
    कुछ भी नहीं।
    sach hai

    जवाब देंहटाएं
  3. यही है
    जिंदगी
    खाली हाथ
    कुछ भी नहीं।

    16 ane sach kaha

    जवाब देंहटाएं