शुक्रवार, 30 अप्रैल 2010

संज्ञा की परिभाषा

बेटे ने कहा
पापा
संज्ञा
की परिभाषा है
'किसी
वस्तु या
स्थान के नाम को
कहते हैं
संज्ञा '
क्योंकि
आपके लिए
व्यक्ति भी
ए़क वस्तु ही है
और
कहते हैं आप
आज के समय में
भाव का
जीवन में
नहीं है
कोई स्थान

निरुत्तर मैं !

8 टिप्‍पणियां:

  1. वाह, बेटे ने परिभाषा के जरिये एक गहरा सच कह दिया

    जवाब देंहटाएं
  2. its a intelligent creation... hats off to your creative mind...

    jahan na pahuche ravi, wahan pahuche kavi...

    जवाब देंहटाएं
  3. वाह !!!आज तो माहौल कुछ बदला हुआ लगता है.गंभीर विषय है. गंभीरता से सोचने के लिए कुछ समय चाहिए.लो हम तो चले कुछ मनन चिंतन करने

    जवाब देंहटाएं
  4. kavita kuch adhuri-adhuri si lagi,ya ho sakta hai jis manhsthiti main kavita likhi gai hai wo main samajh nahi paya hun.......?

    जवाब देंहटाएं
  5. क्योंकि
    आपके लिए
    व्यक्ति भी
    ए़क वस्तु ही है
    वाकई लगता तो यही है कि आज व्यक्ति भी वस्तु है
    सुन्दर सार्थक

    जवाब देंहटाएं