शुक्रवार, 23 अप्रैल 2010

प्रेम का महाकाव्य

मन की स्लेट

पर

अंकित कर दूं

प्रेम का

महाकाव्य ।

सांसो के छंद

से करू

अनुराग ।

मुक्त है आज ज्यो आकाश

त्यों है प्रेम का इतिहास

मिल रहे हैं

जैसे क्षितिज

तेरा मेरा सान्निध्य ।

गीत तुम

कविता तुम

तुम ही सब

अलंकार

प्रेरणा सृजन

की तुम

भाव से करू अभिसार ।

मुरली तुम

वीणा तुम

तुम समय की सितार

वादक निपुण

नहीं मैं

कैसे करू

सुर श्रृंगार ।

ह्रदय के दीप में

सांसो की बाती है

तिल तिल जलूं

तेरे लिए

यही मेरी थाती है ।

स्मृतियों में जब

कभी

मेरा हो स्मरण

दामिनी सी इक

हंसी

करना मुझको

भी समर्पण ।

5 टिप्‍पणियां:

  1. अरे वाह्……………सच प्रेम कितना गहन है………………………कितने ही काव्य लिख लिये गये मगर हर बार एक अलग ही रूप मे नज़र आता है………………बहुत खूब्।

    जवाब देंहटाएं
  2. किस खूबसूरती से लिखा है आपने। मुँह से वाह निकल गया पढते ही।

    जवाब देंहटाएं
  3. वाह !!!!!!!!! क्या बात है..... बहुत जबरदस्त अभिव्यक्ति अच्छे लगे सांसो के छंद

    जवाब देंहटाएं
  4. prem ke ijahar ka yah anutha roop dekhane ko mila
    bahut hi bhavparak avam sundar abhivykti se paripurn rachna.
    poonam

    जवाब देंहटाएं