भाई साहब
ए़क स्कूल चला था
मेरे गाँव के लिए
दिल्ली से
कोई साठ साल पहले
और
पीढियां गुजर गईं
स्कूल के इन्तजार में
रौशनी से महरूम
खबर
नहीं बन सका
स्कूल का गुम जाना
कभी किसी
अखबार में
कोई रपट नहीं आयी
कभी धरने नहीं हुए
किसी प्रेस वार्ता में
कोई असहज नहीं हुआ
क्योकि
यह प्रश्न पूछा ही नहीं गया
यही नहीं
भाई साहब
ए़क अस्पताल भी
चला था
मेरी गाँव की ओर
और
सुना है
अभी भी
वो रास्ते में है
लेकिन
इन साठ सालों में
मेरी हजारों बहने
जचगी के दौरान
पहुँच गई ऊपर
लेकिन
नहीं पहुँच सका
अस्पताल मेरे गाँव
ना तो
अस्पताल का नहीं पहुंचना
खबर बन सका
ना ही
मेरी बहनों की मौत
कभी किसी
पत्रकार ने
नहीं उछाला जूता
किसी
मंत्री
सांसद
विधायक
कलेक्टर के आगे
ना ही
इस पर हुआ कभी
संसद में वाक्आउट
ना ही
कभी
पूछा गया
संसद में कोई प्रश्न
प्रश्न काल में ।
है ना
प्रश्न काल यह
मेरे गाँव के लिए !
अरुण बाबू आपकी व्यंग शैली बहुत अच्छे लगी.
जवाब देंहटाएंसादर,
माणिक
आकाशवाणी ,स्पिक मैके और अध्यापन से जुड़ाव
अपनी माटी
माणिकनामा
ना तो
जवाब देंहटाएंअस्पताल का नहीं पहुंचना
खबर बन सका
ना ही
मेरी बहनों की मौत
........
ये खबर नहीं, दुर्घटना है ! जिस दर्द को खुद ही पीना है
है ना
जवाब देंहटाएंप्रश्न काल यह
मेरे गाँव के लिए !
भारत के तमाम गाँवों के प्रश्नकाल समाचारों और खबरों तक नहीं पहुँच पाते
अरूण जी आप बहुत अच्छा लिखते है
है ना
जवाब देंहटाएंप्रश्न काल यह
मेरे गाँव के लिए !....
बेहतर रचना...आभार...
बेहतरीन व्यंग्य।
जवाब देंहटाएंयह प्रश्न तो कई सारे लोगो का काल होना चाहिए ,वो कई सारे लोग गाँव के नहीं इस व्यवस्था के हों
जवाब देंहटाएंwww.sahitya.merasamast.com
बहुत करारा कटाक्ष!!
जवाब देंहटाएंऔर जो गांव से दिल्ली के लिए चला था, उसको काहे बार बार दिल्ली भेज देते हैं, उससे मांगो हिसाब बैठाल कर..
अपने आप स्कूल भी आयेगा और अस्पताल भी...सब इनकी ही नाकेबंदी में फंसे हैं और हम इन्हीं को बार बार चुन चुन कर दिल्ली भेज देते हैं और ये तो चले आते हैं फिर ५ साल में.
arun ji,
जवाब देंहटाएंbehad sashakt rachna. desh ki 80% aabadi gaanw main hai, aur unki ye traasadi. kataksh ke sath hin aam aawaam ki vyathaa bhi. likhte rahein bahut shubhkaamnayen.
अभी भी न जाने कितने ऐसे ही गाँव है जिनके वास्ते शहर से चले स्कूल और अस्पताल रास्ते मे ब्यूरोक्रेसी के ट्रैफ़िक-जाम मे ही फ़ँसे हैं..
जवाब देंहटाएंबढ़िया कविता!!
yahi to bharat ki duvidha hai yaha jo kaam hona chahiye filo me hi ho pata hai villages me to
जवाब देंहटाएंप्रश्न काल एक सटीक व्यंग्य है ,आपसे ऐसी ही कविता की उम्मीद रहती है
जवाब देंहटाएंBAHUT KHUB
जवाब देंहटाएंBADHAI AAP KO IS KE LIYE
बेहतरीन व्यंग्य। hamare desh ki taraki ka rasta hamare gaon se ho kar guzarta hai.... par aaj azadi ke saath saal baad bhi hum ye samjh nahi paye... kheti pradhan desh jatiwaad pradhan desh ban kar reh gaya...
जवाब देंहटाएंउफ्फ्फ !!!! लाजवाब ,कमाल है !!!!!!!!!!!!!!बहुत जबरदस्त अभिव्यक्ति, अनुत्तरित प्रश्न. प्रश्नकाल पर जवाब मांगने वाले वही देने वाले वही सब कुछ तो यथावत है फिर प्रशनकाल कैसा? यहाँ तो जीवन पर ही प्रश्न चिन्ह लग गया
जवाब देंहटाएंफिर से प्रशंसनीय रचना - बधाई
जवाब देंहटाएंVYANGATMAK LIKHA HAI
जवाब देंहटाएंsundar rachana.sateek marmikta.
जवाब देंहटाएंसमाज की स्थिति पर करारा व्यंग ....
जवाब देंहटाएंbina katu hue ,bahut sateek vyang kiya hai aapne.badhai....
जवाब देंहटाएं