मन का पेड़
हरा हो गया है
नव पल्लव
आ गए हैं
इसकी शाखों पर
देखा जो तुमने
ए़क बार
नेह के जल से
सींचा इसकी जड़ों को
इन्द्रधनुष का रंग लिए
विस्तृत आसमान को देख
खुश हो रहे हैं
मन के पेड़ पर
खिले पुष्प
तुमने जो
निहारा इन्हें
हवा इसे
झुला रही है
और हिलोरें
ले रही है
मन की डाल
तुमने जो
झल दिया
अपना आँचल
इसके ऊपर
तुम जो
आयी आँगन
मेरे सावन
देखो धूप भी
सुस्ता रही
ओसारे पर
तुम जो
जवाब देंहटाएंआयी आँगन
मेरे सावन
देखो धूप भी
सुस्ता रहा
ओसारे पर.......gr8
aapki indradhanushi kavita...............shandaar hai..:)
जवाब देंहटाएंदेखो धूप भी
जवाब देंहटाएंसुस्ता रही
ओसारे पर
ये लाइन तो कमाल है!
अब इसके बाद कुछ तो मन करता इस ओसारे वाले आंगन में खाटीया डाल कर लेटे रहें.......
तुम जो
जवाब देंहटाएंआयी आँगन
मेरे सावन
देखो धूप भी
सुस्ता रही
ओसारे पर --
Bimb ke sahare behad kubsoorati se kiye gaye manvikaran ne kavita ko samane kada kar diya.
सुन्दर प्रारूप हर्ष का।
जवाब देंहटाएंगहराई से लिखी गयी एक सुंदर रचना...
जवाब देंहटाएंतारीफ के लिए हर शब्द छोटा है - बेमिशाल प्रस्तुति - आभार.
जवाब देंहटाएंएक अलग भाव दिया है आपने……………सुन्दर रचना।
जवाब देंहटाएंदेखो धूप भी
जवाब देंहटाएंसुस्ता रही
ओसारे पर
बहुत खूबसूरती से संजोया है प्यार का हर इक मोती
सुन्दर कविता .
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर रचना ...कोमल भावों को कहती हुई
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर रचना, very innocent expression, some time it happens that we feel lethargic and nature also give permission to laid back relax...
जवाब देंहटाएं: वाह्……………बहुत ही सुन्दर बिम्ब प्रयोग्……………क्या खूब लिखा है………नेह जल के सींचने से ही तो पुष्पित पल्लवित होता है मन का आँ गन ……हर डाल का हरा होना उसी पर तो निर्भर करता है……………।बेहद उम्दा भाव पिरोये हैं और ऐसा लगा जैसे जो मैने रचना लिखी है जैसे उसका ही जवाब आपने लिख दिया हो…………"सावन कितना बरस ले "…………बेहद उम्दा भाव्।
जवाब देंहटाएंप्रिय भाई आज पहली बार
जवाब देंहटाएंआपके ब्लाग पर आना हुआ। आपकी कविताएं पढ़कर लगा कि मैंने आने में देर कर दी। चलिए देर आयद दुरुस्त आए। आपकी दो कविताएं अभी ध्यान से पढ़ी। एक यही और दूसरी मजदूर औरतों की पीठ। दोनों ही बहुत गहरे तक छूती हैं। पर अन्यथा न लें, मुझे लगता है कविताओं में थोड़ी कसावट की जरूरत है। अगर आप खुद ही कविताओं को दो तीन बार बहुत ध्यान से पढ़ेंगे तो आपको यह बात समझ आएगी। साथ ही साथ जो बिम्ब आप ले रहे हैं,उनकी तार्किकता भी।
देखिए प्रस्तुत कविता में मैंने संपादन का प्रयास किया है। शायद आपको उचित लगे-
मन का पेड़
हरा हो गया है
नव पल्लव
आ गए हैं
जो तुमने
ए़क बार
नेह के जल से
सींचा इसकी जड़ों को
इन्द्रधनुषी रंग लिए
विस्तृत आसमान देख
मन के पेड़ पर
खिल रहे हैं पुष्प
तुमने जो
निहारा इन्हें
हिलोरें
ले रही है
मन की डाल
तुमने जो
झल दिया जरा
अपना आँचल
इसके ऊपर
तुम जो
आयी
मेरे आँगन
देखो धूप भी
सुस्ता रही
ओसारे पर
तुम जो
जवाब देंहटाएंआयी आँगन
मेरे सावन
देखो धूप भी
सुस्ता रही
ओसारे पर।
कितनी सहजता से आप प्रेम को लिखते हैं !