सोमवार, 20 सितंबर 2010

जरुरी नहीं शब्द

चुप हो तुम
चुप हैं हम
लेकिन बाते हैं
जो रुक ही नहीं रहीं ।

कह नहीं रही
तुम कुछ
कह नहीं रहा
मैं कुछ
लेकिन
कुछ बाकी नहीं
कहने को ।

इसलिए तो
कहते हैं
कहने के लिए
शब्द जरुरी नहीं
और
जरुरी नहीं कि
हो कोई भाषा
हो कोई बोली
हो कोई व्याकरण ।

बिना शब्द भी
बोलती हैं हवाएं
गुनगुनाती हैं तितलियाँ
पुकारते हैं पत्ते

और तुम्हारी आँखे
कहती हैं मन की बातें ।

10 टिप्‍पणियां:

  1. चुप तुम रहो, चुप हम रहें
    खामुशी को, ख़ामुशी से, बात करने दो!!
    मौन के सम्वाद सबसे मुखर होते हैं!

    जवाब देंहटाएं
  2. ज़रूरी नहीं शब्द ...पर मौन तो बड़ा वाचाल होता है .सक्रिय भागीदारी से बचने की खूंखार साजिश .कायरता पर तटस्था का आवरण ..चालाक बगुले का एक अचूक आखेटक हथियार .
    चुप रहना ...चुप कर दिए जाने का निर्लज्ज प्रदर्शन तो नहीं -एक बेशर्म आड़
    जो भी अरुण यह कविता अनेक कविताओं के बीज अपने में समाहित किये है .बधाईयाँ.

    जवाब देंहटाएं
  3. shabdo ki koi bhasha nahi hota...:)

    kya idea hai sir jee........:D

    Idea ka advertisement yaad aa gaya:)

    जवाब देंहटाएं
  4. तारीफ के लिए हर शब्द छोटा है बेमिशाल प्रस्तुति - आभार.

    जवाब देंहटाएं
  5. मौन के शब्द ऐसे ही होते हैं ..सुन्दर अभिव्यक्ति

    जवाब देंहटाएं
  6. वाह !!!! वाह !!!!!
    इसलिए तो
    कहते हैं
    कहने के लिए
    शब्द जरुरी नहीं
    और
    जरुरी नहीं कि
    हो कोई भाषा
    हो कोई बोली
    हो कोई व्याकरण
    "और न कोई प्रितिक्रिया"
    ये आप लिखना भूल गए शायद. मैं भी चुप रहूंगी कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंगी. आप तो मौन पढना अच्छी तरह जानते हैं. है न....

    जवाब देंहटाएं
  7. वाह...बेजोड रचना है ये आपकी...बधाई..

    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  8. आँखों की बातों में न जाने कितने भाव छिपे हैं।

    जवाब देंहटाएं
  9. moun bahut shaktishalee hai............
    bahut sunder rachana......
    Aabhar

    जवाब देंहटाएं