घड़ी के
बंद होने से
नहीं रुकता
समय
ना ही
आँख बंद
कर लेने से
समय
चलता रहता है
अपनी गति से
समय के साथ
बदलता रहता है
परिवेश
परिवेश में होते हैं
परिवर्तन
कुछ सार्थक
निरर्थक भी
कुछ नहीं भी
लेकिन समय
रुकता नहीं
अर्थहीन परिवर्तनों से
हम समाहित
कर लेते हैं
स्वयं में
समय के कुछ टुकड़े
जिनमें होते हैं
हमारे भाव
हमारी संवेदनाएं
मैंने भी
समय से
चुरा लिया है
ए़क टुकड़ा
छोटा सा
जिसमें तुम हो
और मैं भी
भावनाओं क़ी पालकी
लिए खड़ा हूं
तुम्हारे मन के द्वार
चाहता हूं
समय से
थोड़ी और मोहलत
कि कह सकूं
वह सब
जिसे ना कह सका
आज तक
इसी ऊपापोह में
बीत ना जाए
समय का वह
दुर्लभ पल
समय
देना मुझे
अवश्य कुछ समय
अरुण जी,
जवाब देंहटाएंसमय मोहलत ही तो नही देता……………बस जो पल मिले उसे जी लेना चाहिये पता नही अगला पल क्या लेकर आये……………दिल की बात कहने मे तो इतनी भी देर नही लगानी चाहिये क्या पता कल समय का मूड हो या न हो।
samay se mangana samay us ek samay ko ji lene ka jise samay se chura liya gaya ...bahut khoob....
जवाब देंहटाएंदूसरों के कल्याण हेतु लगाया समय द्विगुणित हो मिलता है।
जवाब देंहटाएंदेना मुझे
जवाब देंहटाएंअवश्य कुछ समय
चलो इतना कह रहे हो तो समय दि.....या