धूल हूँ मैं
धूल
खेत में
जब होता हूँ
रंग होता है मेरा
सोने जैसा
सुनहरा
आशा से भरा
मेहनत कशों के माथे का
होता हूँ तिलक
तो किसी मजुरण के माथे की
बिंदी होता हूँ मैं
धूल हूँ मैं
धूल हूँ मैं
फैक्ट्रियों से निकलता हूँ
तो जलाता हूं
लाखों चूल्हे
पकाता हूँ खुशिया
बिखर जाता हूँ
पराग की तरह
किसी के चेहरे पर लिपट कर
जीवन बहुरंग बना देता हूँ
भविष्य का रंग हूँ मैं
धूल हूँ मैं
किसी गाडी के
पहिये से जब उड़ता हूँ
जीवन को गति देता
प्रगति को पंख देता
समय को चुनौती देता
आसमान को छूने का जज्बा लिए
रफ़्तार होता हूँ मैं
धूल हूँ मैं
सूक्ष्म
अदृश्य
आम होते हुए भी
हर जगह मौजूद
बेहद जरुरी हूँ मैं
धूल हूँ मैं
(कविता जारी है )
धूल में भी इतनी गति भारी है आपने !रचना सार्थक हों गयी है . बधाई
जवाब देंहटाएंसूक्ष्म
जवाब देंहटाएंअदृश्य
आम होते हुए भी
हर जगह मौजूद
बेहद जरुरी हूँ मैं
kitna bhi mujhe hatao per ghar ke kisi kone me rahta hun main
बहुत सटीक रचना
जवाब देंहटाएंबेहद गहन अभिव्यक्ति।
जवाब देंहटाएंanokhi soch bhari kavita
जवाब देंहटाएंकहते हैं की धूल हल्की होती है उसका वज़न नहीं होता सो उड़ा करती है यहाँ से वहां तक पर इस धूल में वज़न की कहाँ कमी है हर जगह अपने होने का प्रमाड बखूबी जो दिया है
जवाब देंहटाएंकिसी गाडी के
जवाब देंहटाएंपहिये से जब उड़ता हूँ
जीवन को गति देता
प्रगति को पंख देता
समय को चुनौती देता
बहुत सटीक रचना...
JAHAN NA PAHUCHE RAVI WAHAN PAHUCHE KAVI...
सटीक रचना ...........
जवाब देंहटाएंइसे पूरी कीजिए।
जवाब देंहटाएं