बुधवार, 21 जुलाई 2010

तुम्हारा होने का अर्थ

समय
और सन्दर्भ से परे
तुम्हारे होने का
है अर्थ

तुम
केवल तुम नहीं हो
तुम्हारे साथ है
मेरा अतीत
मेरा वर्तमान
और भविष्य की नीव
तुम पर टिकी है
इस लिए भी
तुम्हारे होने का
अलग अर्थ है

आसमान
आमतौर पर नीला होता है
लेकिन
तुम्हारे साथ होने पर
लगता है यह
अधिक नीला
अधिक प्रिय
इस अधिक का भी
होता है
अलग अर्थ

जब भी
बैठा हूँ तुम्हारे साथ
आस पास
गिलहरिया दौडती हैं
बच्चो सी किलकारी करते
गौरैया भी चहकती हैं
तुम्हारे साथ रहने तक

इन किलकारियों और
इनके चहकने का भी
होता है
अलग अर्थ

युद्ध से हारे हुए
सिपाही हैं
हम
लेकिन
हार को बना देती हो
तुम
मेरे नए संघर्ष का
आधार
मैं स्वयं ही
चुनौती देता हूँ
अपनी कमजोरियों को
और
हरा हुआ युद्ध भी
बन जाता है
मील का पत्थर

युद्ध के सन्दर्भ से परे
इस मील के पत्थर का
है अलग अर्थ

यह समय
बहुमंजिला समय है
परत दर परत
बटा हुआ मैं
बिखरा हुआ मैं
मेरा हर बिखराव को
समेटे तुम
कर रही हो ए़क

तुम्हारे
ए़क करने का है
ए़क अलग अर्थ

तुम्हारे होने का
है अर्थ

11 टिप्‍पणियां:

  1. वाह!!!!!!!!!!! अरुण ये तो बड़े गूढ़ रहस्य की कविता है. हर बात का कुछ अलग है अर्थ पर मेरी प्रतिक्रिया का एक ही है अर्थ लगे रहो मुन्ना भाई कभी तो मान जायेगी कि तुम्हारी बातों का प्यार भरा है अर्थ

    जवाब देंहटाएं
  2. तुम
    केवल तुम नहीं हो
    तुम्हारे साथ है
    मेरा अतीत
    मेरा वर्तमान
    और भविष्य की नीव
    तुम पर टिकी है
    इस लिए भी
    तुम्हारे होने का
    अलग अर्थ है....is soch ne mujhe ek nai soch di

    जवाब देंहटाएं
  3. तुम्हारे होने से सभी चीजों के अर्थ बदल जाते हैं, भाव बड़ा सुन्दर उकेरा आपने।

    जवाब देंहटाएं
  4. अब क्या कहूँ…………… एक उम्दा ख्याल को कितनी खूबसूरती से मह्सूस करके लफ़्ज़ों मे जीवन्त किया है……………इस सच को अगर सब समझ जायें तो शायद ज़िन्दगी सभी की हसीन बन जाये……………जीना सार्थक हो जाये……………………सच किसी के होने का अर्थ हर किसी की ज़िन्दगी मे अलग अलग होता है।

    जवाब देंहटाएं
  5. हार को बना देती हो
    तुम
    मेरे नए संघर्ष का
    आधार
    मैं स्वयं ही
    चुनौती देता हूँ
    अपनी कमजोरियों को
    और
    हरा हुआ युद्ध भी
    बन जाता है
    मील का पत्थर
    beautiful thoughts!!!

    जवाब देंहटाएं
  6. तुम्हारे
    ए़क करने का है
    ए़क अलग अर्थ

    तुम्हारे होने का
    है अर्थ


    -सुन्दर भावनात्मक अभिव्यक्ति!

    जवाब देंहटाएं
  7. तुम
    केवल तुम नहीं हो
    तुम्हारे साथ है
    मेरा अतीत
    मेरा वर्तमान
    और भविष्य की नीव
    तुम पर टिकी है
    इस लिए भी
    तुम्हारे होने का
    अलग अर्थ है

    bahut acha likha hai

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति.....हर कविता का अलग अर्थ

    जवाब देंहटाएं
  9. अपनी कमजोरियों को
    और
    हरा हुआ युद्ध भी
    बन जाता है
    मील का पत्थर

    katu satya. byan kiya hai...

    जवाब देंहटाएं
  10. kisi ek ke hone ko is ahsas ke sath har arth ke sath sarthak kiya aapne,bahut bhavpoorn abhivyakti...

    जवाब देंहटाएं