मिल जाता है
अक्सर ही
दफ्तर की
सीढ़ियों में
चढ़ते उतरते
हाथ में नीला सा बैग लिए
जिस पर छपा है उसकी कंपनी का
बड़ा सा 'लोगो'
कंपनी के कारपोरेट रंग का
यूनिफार्म पहने
स्मार्ट सा कोरियर ब्यॉय
दस मंजिल तक
चढ़ जाता है वह
किस्तों में
हाँफते हुए
भागते हुए
एक दफ्तर से
दूसरे दफ्तर
बांटते पैकेट
लिफाफे
जिसे गारंटी से डिलीवर करना होता है
दोपहर बारह बजे से पहले
कंपनी की कारपोरेट नीति और
प्रीमियम सेवा के लिए
प्रीमियम दाम के बदले
लगता है
कभी कभी
मुझे खेतों के बैल
बंधुआ मजूर सा
वह स्मार्ट सा
कोरियर ब्यॉय
जिसे नहीं पता कि
न्यूनतम मजदूरी क्या है
इस मेट्रो शहर में .
यकीनन स्मार्ट सा वह कोरियर ब्वाय जब घर पहुँचता होगा तो सारी स्मार्टनेस काफूर हो जाती होगी.
जवाब देंहटाएंबखूबी और बहुत सुन्दरता से आपने अत्यंत करीबी दृष्टि की रचना रची है
बहुत सही लिखा है .सच ही स्मार्ट बंधुआ मजूर सा ही लगता है .
जवाब देंहटाएंबेहतरीन अभिव्यक्ति.
ऐसा लगता है जैसे आपने बहुत ध्यान से देखा है और तब रचा है इस रचना को……………जहां आम इन्सान की नज़र नही जाती वही आप होते हैं………सजीव चित्रण्।
जवाब देंहटाएंलगता है
जवाब देंहटाएंकभी कभी
मुझे खेतों के बैल
बंधुआ मजूर सा
वह स्मार्ट सा
कोरियर ब्यॉय
जिसे नहीं पता कि
न्यूनतम मजदूरी क्या है
इस मेट्रो शहर में
aapne sahi kaha ...sirf roop badla hai ..samasya nahi .
ab har din ..har baat kavita me dhalne lagi hai ,
जवाब देंहटाएंlekhni kuchh yoon chalne lagi hai ..
syahi ka safar jajbaaton se karne lagee hai ...
sab roti ki daud hai
जवाब देंहटाएंसभी किसी न किसी तरह से कोरियर ब्वॉय ही हैं आज एक रोटी की गोलाई के चक्कर में.
जवाब देंहटाएंसही लिखा
जवाब देंहटाएंवाह... कोरियर वाले को ही पोस्ट कर दिया आपने तो...
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर रचना... हमेशा की तरह...
na sirf corrier boy arun sir...balki salesman..ya ye adhe ghante men aapke ghar seva muhaiiyaa karane wale restaurent...sabke yahaan kaam karne wale ka yahi haal hai..bahut achhi nazm hai.. :)
जवाब देंहटाएं