नहीं पता
कब आया
अस्तित्व में
बटन
लेकिन
जरुरी हो गया है
यह
प्लास्टिक के/लोहे के/स्टील के / शीशे के /हाथी के दांत के/ सोने के/हीरे जड़े
बटन पहचान बन गए हैं
आदमी के .
रूप भी/ आकार भी/
बदल गए हैं
जैसे जैसे बदल रहे हैं हम
डिजाइनर हो रहे हैं
बटन
हूक/जिप/और भी कई नाम /काम हैं बटन के
अर्थव्यवस्था के विविधिकरण की तरह
शुरू शुरू में
नहीं हुआ करता होगा यह
तो भी
बची होंगी
मर्यादाएं
ढके गए होंगे
बदन
बिना बटन
शालीनता/प्रतिष्ठा/
व्यक्तित्व के साथ साथ
व्यक्त करता है
आपकी धन सम्पदा/
शान शौकत भी .
कई बार भीतर
पाले होते हैं लोग
पशु या राक्षस
लेकिन जो पूरे लगे होते हैं बटन
पाते हैं वे पूरी प्रतिष्टा
इस तरह मुखौटे का भी काम करते हैं बटन .
कई माओं को देखा है
जमा करते
पुरानी कमीज/शर्ट/पैंट से
सावधानी से उतरते बटन
संभल कर रखती भी हैं
ए़क छोटी सी डिबिया में
मानो गहने हो
मेरी कमीज़ में
लगे हैं कई तरह के बटन
कब आया
अस्तित्व में
बटन
लेकिन
जरुरी हो गया है
यह
प्लास्टिक के/लोहे के/स्टील के / शीशे के /हाथी के दांत के/ सोने के/हीरे जड़े
बटन पहचान बन गए हैं
आदमी के .
रूप भी/ आकार भी/
बदल गए हैं
जैसे जैसे बदल रहे हैं हम
डिजाइनर हो रहे हैं
बटन
हूक/जिप/और भी कई नाम /काम हैं बटन के
अर्थव्यवस्था के विविधिकरण की तरह
शुरू शुरू में
नहीं हुआ करता होगा यह
तो भी
बची होंगी
मर्यादाएं
ढके गए होंगे
बदन
बिना बटन
शालीनता/प्रतिष्ठा/
व्यक्तित्व के साथ साथ
व्यक्त करता है
आपकी धन सम्पदा/
शान शौकत भी .
कई बार भीतर
पाले होते हैं लोग
पशु या राक्षस
लेकिन जो पूरे लगे होते हैं बटन
पाते हैं वे पूरी प्रतिष्टा
इस तरह मुखौटे का भी काम करते हैं बटन .
कई माओं को देखा है
जमा करते
पुरानी कमीज/शर्ट/पैंट से
सावधानी से उतरते बटन
संभल कर रखती भी हैं
ए़क छोटी सी डिबिया में
मानो गहने हो
मेरी कमीज़ में
लगे हैं कई तरह के बटन
एक बटन बाबूजी की पुरानी कमीज से
उतार कर लगाई है.
बटन के माध्यम से जीवन दर्शन को बयां कर दिया……………लगभग सभी रंग जीवन के उतर आये हैं……………बेहतरीन बिम्ब प्रयोग्……………शानदार रचना।
जवाब देंहटाएंसुकोमल भावों को लेकर रची गई मनमोहक रचना...बधाई
जवाब देंहटाएंबेहतरीन बिम्ब प्रयोग्...
जवाब देंहटाएंवाह ..बेहद खूबसूरत ख्याल.
आपकी हर रचना निशब्द कर देती है। बहुत बहुत शुभकामनायें।
जवाब देंहटाएंबटन के बारे में इतना नहीं सोचा था.. सोचने को मजबूर करने के लिए धन्यवाद..
जवाब देंहटाएंआभार
एक बटन बाबूजी की पुरानी कमीज से
जवाब देंहटाएंउतार कर लगाई है
-कितना दूर तक ले गईं यह पंक्तियाँ.
Ateet se jodtee rachana bhavuk paks ko ujagar kar gayee.
जवाब देंहटाएंBahut hi badhiya likha hai ji aapne.....
जवाब देंहटाएंjabardast kavitaa..ye hunar bas aap mein hee dekhaa..aam chizon ko khaas banana
जवाब देंहटाएंमेरी कमीज़ में
जवाब देंहटाएंलगे हैं कई तरह के बटन
एक बटन बाबूजी की पुरानी कमीज से
उतार कर लगाई है.
--
बहुत ही खोजपरक और सुन्दर रचना है!
--
रचनाकारी बहुत ही नये विषय को लेकर की गई है!
कई माओं को देखा है
जवाब देंहटाएंजमा करते
पुरानी कमीज/शर्ट/पैंट से
सावधानी से उतरते बटन
संभल कर रखती भी हैं
ए़क छोटी सी डिबिया में
मानो गहने हो
बहुत बेहतरीन रचना
बढ़िया बेहतरीन प्रस्तुति ....
जवाब देंहटाएं"बटन" कविता का प्रयोगशील प्रतीक है | कविता में सबकुछ होते हें भी कहीं कुछ कमीं महसूस हुई तो वह है, अहसास की, गहरे लगाव की, संवेदना की.... जो काफी गहराई दे सकती थी इस कविता को...! प्रयोग के लिएँ धन्यवाद तो दूंगा ही, मगर अच्छी रचना बनाने से टूट जाए तो मन भी....
जवाब देंहटाएंमेरी कमीज़ में
जवाब देंहटाएंलगे हैं कई तरह के बटन
एक बटन बाबूजी की पुरानी कमीज से
उतार कर लगाई है.
बहुत सुन्दर भावाभिव्यक्ति ...
इस कविता का उत्कर्ष ही यही है कि यह जीवन के ऐसे प्रसंगों से उपजी है जो निहायत गुपचुप ढंग से हमारे आसपास सघन हैं लेकिन हमारे तई उनकी कोई सचेत संज्ञा नहीं बनती। आप उन प्रसंगों को चेतना की मुख्य धारा में लाकर पाठकों से उनका जुड़ाव स्थापित कर देते हैं। यह एक ऐसी संवेद्य कविता है जिसमें हमारे यथार्थ का मूक पक्ष भी बिना शोर-शराबे के कुछ कह कर पाठक को स्पंदित कर जाता है।
जवाब देंहटाएंबटन पर भी कविता की जा सकती हे ...जी हां ,कवि की सूक्ष्म दृष्टि से कुछ भी छुपा नहीं है।।
जवाब देंहटाएंइस कविता में जीवन के कई रंग हैं। मार्मिकता है तो यहां व्यंग्य भी है-बटन मुखौटों का भी काम करते हैं। अत्यंत प्रभावशाली रचना।...बधाई।
लो अव बटन भी नहीं बच पायी कवि की नजर से. मगर अरून जी बहुत ही प्रभावशाली रचना बन पडी है आपकी ये बटन.... कमाल है जी.
जवाब देंहटाएंबहुत ही सुंदर... एक छोटा सा बटन.... और जिंदगी की हर बड़ी बात...वो भी एक साथ... कमाल है...
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छी प्रस्तुति। नवरात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं!
जवाब देंहटाएंbatan ke sahare jeevan ki vyakhya .utkrisht rachana ke liye dhanywad.
जवाब देंहटाएंआदिम जीवन से आधुनिकता की विकास यात्रा --
जवाब देंहटाएंप्लास्टिक के/लोहे के/स्टील के / शीशे के /हाथी के दांत के/ सोने के/हीरे जड़े
बटन पहचान बन गए हैं,
आदमी के .
लेकिन कवि यह कहने में सफल रहा है कि आधुनिकता बटन जैसी 'गुड टू हैव' फीचर है, 'मस्ट टू हैव' नहीं --
शुरू शुरू में
नहीं हुआ करता होगा यह
तो भी
बची होंगी
मर्यादाएं
ढके गए होंगे
बदन
बिना बटन
पौर्वात्य संस्कारों के प्रति कवि का आग्रह अनुकरणीय है,
मेरी कमीज़ में
लगे हैं कई तरह के बटन
एक बटन बाबूजी की पुरानी कमीज से
उतार कर लगाई है.
कविता संवेदना के स्तर पर उतनी गहरी छाप नहीं छोड़ती पुनश्च पढ़ कर संतुष्टि मिलती है. धन्यवाद !
बटनों से भरी जिन्दगी, हर काम के लिये एक।
जवाब देंहटाएंकमाल है!!! एक बटन ...मनमोहक प्रस्तुति
जवाब देंहटाएं