फाइलों में
दबी हुई है
वृक्षारोपण की योजना
और
नदी की सफाई पर
दिया जा रहा है
मीडिया के समक्ष
प्रेजेनटेशन
वर्षा जल के
संग्रहण पर
बन रहे हैं
नियम एवं
अधिनियम
बाघों को
बचाने के लिए
बन रही है
नई योजना
और
तय किये जा
रहे हैं
ब्रांड अम्बेसडर
दबी हुई है
वृक्षारोपण की योजना
और
नदी की सफाई पर
दिया जा रहा है
मीडिया के समक्ष
प्रेजेनटेशन
वर्षा जल के
संग्रहण पर
बन रहे हैं
नियम एवं
अधिनियम
बाघों को
बचाने के लिए
बन रही है
नई योजना
और
तय किये जा
रहे हैं
ब्रांड अम्बेसडर
जंगलों को
बचाने के लिए
चल रहे हैं
हस्ताक्षर अभियान
शहर शहर
आयोजित हो रहे हैं
संगीत संध्या
फंड रेजिंग कार्यक्रम
क्विज़
लोग जा रहे हैं
विदेशी दौरों पर
वातावरण के संरक्षण के लिए
अलग से
बन रही हैं फिल्मे
विज्ञापन
डोक्युमेंटरी
पर्यावरण को बचने के लिए
बोर्ड रूम
होटलों की लोबी
मंत्रालयों और
सचिवालयों के साथ साथ
स्वयं सेवी संस्थाओं के कक्षों का
तापमान
बहुत बढ़ गया है
और
वातानुकूलित किया जा रहा है
उन्हें
ताकि
बच सके पर्यावरण
कम कटे वृक्ष
जल संरक्षित हो
नदियाँ दूषित ना हो
बंद कमरों में
बचाया जा रहा है
पर्यावरण
बंद कमरों में
जवाब देंहटाएंबचाया जा रहा है
पर्यावरण
-----------
खुद को बचा रहे लोग बहस करते हैं
बन्द कमरे से निकलते हुए डरते हैं
बंद कमरों में
जवाब देंहटाएंबचाया जा रहा है
पर्यावरण
-बहुत सधा हुआ कटाक्ष!!
बहुत बढ़िया कटाक्ष ...यही होता आया है
जवाब देंहटाएं"बंद कमरों में
जवाब देंहटाएंबचाया जा रहा है
पर्यावरण"
सटीक व्यंग
बंद कमरों में तो घूस की बन्दर बाँट होती है. साजिश रची जाती है. काले कारनामो को छुपाने की जुगत सोची जाती है .दुनिया से मुह छुपाया जाता है पर्यावरण ....बंद कमरों में बैठ कर कैसे सुधरेगा ?
जवाब देंहटाएं"बंद कमरों में
जवाब देंहटाएंबचाया जा रहा है
पर्यावरण"
सचमुच लाजवाव.
बेहतरीन अभिव्यक्ति बहुत गहरी बातें सीधा और पैना कटाक्ष
karara vyangya
जवाब देंहटाएंअलग से
जवाब देंहटाएंबन रही हैं फिल्मे
विज्ञापन
डोक्युमेंटरी
पर्यावरण को बचने के लिए
...पर्यावरण"
सटीक व्यंग
band kamro me aise hi praywaran ke liye shor machate rahne se kya hoga, ye to sabko pata hai.........:(
जवाब देंहटाएंlekin koi nahi jagrukta badhti rahegi
fir wo din bhi aayega, jo band kamre se bahar bhi kuchh hoga..........:)
ek swasth aur jagruk karne wali kavita......