१
यह समय
शब्दों के
खामोश होने का है
उनके अर्थ
ढूँढने का नहीं
क्योंकि
इन दिनों
बोलते हैं
आंकड़े
२
यह समय
भूखमरी का नहीं है
क्यों कि
आंकड़ों से
मापी जाती है
भूख की गहराई
और
आंकड़े दिनों दिन
चढ़ते ही जा रहे हैं
विकास की ओर
३
यह समय
बच्चों के खेलने का नहीं है
न ही समय है
दिल खोलने का
क्योंकि
खोले जा रहे हैं
पिटारों के मुंह
रहने के लिए चुप
साथ ही खेला जा रहा है
आंकड़ो का जादुई खेल
४
यह समय
प्रेमिका के रिझाने का नहीं है
ना ही उनसे
सम्मोहित होने का है
क्योंकि
रिझा रहा है
बाज़ार और आंकड़ो का
सम्मोहक गठबंधन
५
कैसा भी हो समय
नहीं बदलते
दिलों के आंकड़े
जो करते है
प्यार
आंकड़ों का खेल बन गई है जिन्दगी!!!
जवाब देंहटाएंबढ़िया!!
बड़े ही खूबसूरत विचार लिये हैं आपने इस छूने वाली कविता में।
जवाब देंहटाएंकिसी भी काम के लिये हमें कभी भी समय नहीं मिलेगा । यदि हम समय पाना चाहते हैं तो हमें इसे बनाना पडेगा ।
जवाब देंहटाएंआंकड़ों ने सबकुछ बदल दिया है ... दिल भी अब आंकड़ों से चलता है
जवाब देंहटाएंइन आंकड़ों ने बहुत से आंकड़े गिना दिए.....हर क्षणिका गहरी बात करती हुई...
जवाब देंहटाएंवाह बहुत ही खूबसूरत विचार्…………………गज़ब की प्रस्तुति।
जवाब देंहटाएंआँकड़े ही आँकड़े
जवाब देंहटाएंजिन्दगी भी आँकड़ा
सुन्दर रचना
ब्लॉग पर आने में थोडा वक़्त लगा पर कारण नहीं जानना चाहोगे, अरे भाई मै गयी थी सारे आंकडे इकठ्ठा करने.अब पता चला कि ये सारे आंकड़े शत प्रतिशत सही हैं और उनका विवरण चौकाने वाला
जवाब देंहटाएंbahut umda rachna hai....
जवाब देंहटाएंstatastics had incluenced our life in big way... emotions taken a back seat and even on personal front stats matter that who had done what...
arun jee ,
जवाब देंहटाएंnamaskar !
aap ne achche aankde prastut kiye hai , badae,
sadhuwad
कैसा भी हो समय
जवाब देंहटाएंनहीं बदलते
दिलों के आंकड़े
जो करते है
प्यार
sundar saar!
..गज़ब की प्रस्तुति।
जवाब देंहटाएं